Call Us : +91-9140022383 | Email : sparshfoundationazm@gmail.com
Website : www.sparshfoundation.in
NEWS & EVENTS DETAILS
Instructions for GK Test (जरूरी नियम & शर्ते)
नियम एवं शर्तें-
1-  Test में भाग लेने वाले सभी कैंडिडेट्स को यह सूचित किया जाता है कि यह परीक्षा दो चरणों में होगी जूनियर वर्ग के लिए 5 से 8 तक के बच्चे apply सकते हैं जबकि सीनियर वर्ग में क्लास नाइंथ से 12 तक के बच्चे अप्लाई कर सकते हैं। Class 12 पास करने की समय 2022 से पहले ना हो दूसरे शब्दों में कहें तो 2022 के पहले के पास आउट बच्चे इस परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं । यह परीक्षा पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगी और निर्धारित सेंटर पर ली जाएगी।
2- इस परीक्षा हेतु शुल्क ₹200 है।
3- इस परीक्षा के सिलेबस के लिए जूनियर वर्ग में 25 प्रश्न GK, 25 प्रश्न मैथ के, 10 रिजनिंग के, 15 प्रश्न विज्ञान के, और 25 इंग्लिश के प्रश्न होंगे। जबकि सीनियर वर्ग में 25 क्वेश्चन GK, 25 प्रश्न मैथ के, 10 प्रश्न रिजनिंग के, 15 प्रश्न साइंस से और 25 प्रश्न इंग्लिश से होंगे विजेता छात्रों में ₹5000* की धनराशि वितरित की जाएगी तथा 90 % स्कॉलरशिप की व्यवस्था भी होगी पास होने वाले बच्चों को एक Sparsh Card दिया जाएगा जिसका वह प्रयोग की फीस भरने तथा किताब को खरीदने में डिस्काउंट पाने में यूज कर सकते हैं। ध्यान रहे इस कार्ड का प्रयोग स्पर्श फाउंडेशन से संबंधित संस्थानों में ही प्रयोग (Use) किया जा सकता है।
01-Aug-2023 06:10:50 PM